किरमच के विद्यार्थियों ने जीता राज्य स्तरीय युवा ग्राम पंचायत का प्रथम पुरस्कार
कुरुक्षेत्र, 13 फरवरी (हप्र)
जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किरमच के विद्यार्थियों की टीम ने राज्य स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में स्कूल की टीम ने 82 अंक प्राप्त किए हैं। इस प्रतियोगिता का परिणाम एनसीईआरटी गुरुग्राम द्वारा जारी किया गया है। इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त नेहा सिंह के साथ तमाम अधिकारियों ने स्कूल की प्रधानाचार्य कुसुमलता, सरपंच रणबीर सिंह बूरा व तमाम शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम जारी हुआ। इस प्रतियोगिता का यह परिणाम एनसीईआरटी गुरुग्राम द्वारा जारी किया गया है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किरमच, ब्लॉक थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र ने राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में 29 जनवरी को भाग लिया था। इस कार्य में राजनीति शास्त्र प्राध्यापक नरेंद्र मान, असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर जयदीप जागलान ने जज की भूमिका निभाई थी। यह प्रतियोगिता कुल सौ अंक की थी, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किरमच, जिला कुरुक्षेत्र ने 82 अंक प्राप्त करके पूरे हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम लता ने सबसे पहले गांव के सरपंच रणवीर सिंह बूरा और ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को तैयार करने वाले शिक्षक ज्ञान सिंह, राजनीति शास्त्र प्राध्यापक, डा. पवन कुमार यादव, हिंदी प्राध्यापक तथा वंदना, अर्थशास्त्र प्राध्यापिका को एनसीईआरटी गुड़गांव द्वारा बुलाया गया है ताकि इन सभी को सम्मानित किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय किरमच के यह सभी छात्र, शिक्षक 21 फरवरी को एनसीईआरटी गुरुग्राम में जाएंगे और वहां पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।