मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खानपुर विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

09:59 AM Oct 28, 2024 IST
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मौजूद राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर के विद्यार्थी। -निस

सीवन, 27 अक्तूबर (निस)
राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर द्वारा विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन डीडीओ हरपाल सिंह, स्कूल इंचार्ज रेखा देवी के नेतृत्व में किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण के तहत अटारी सीमा, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और कपूरथला विज्ञान सिटी का दौरा किया गया। यह यात्रा न केवल शैक्षणिक बल्कि सांस्कृतिक अनुभव भी प्रदान करने वाली रही। यात्रा की शुरुआत अटारी सीमा से हुई। छात्रों ने झंडा फहराने की रस्म को भी देखा। बच्चे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। स्वर्ण मंदिर के बाद के साथ लगते जलियांवाला बाग में छात्रों ने 1919 में हुई हत्याकांड की जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने बाग का दौरा किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विद्यार्थियों ने कपूरथला विज्ञान सिटी का दौरा भी किया। शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में खानपुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि सोनू सैनी, एसएमसी प्रधान सीतो देवी, उपप्रधान पूनम देवी, एमसी मेंबर्स, ब्लॉक सीवन के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंडल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर के डीडीओ हरपाल सिंह, प्राध्यापक सचिन धीमान, राजकीय माध्यमिक विद्यालय का समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
शैक्षणिक भ्रमण में बच्चो की देखरेख के लिए साथ गए श्रीमती रेखा देवी, सचिन धीमान, सुरेंद्र कुमार, प्रभात, अंजना, सुमन का अतुल्य योगदान है।
फोटो कै.
27सीवन

Advertisement

Advertisement