मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने सीखी संसदीय बजट की बारीकियां

08:58 AM May 09, 2025 IST

महेंद्रगढ़, 8 मई (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा गुरुवार को पीआरएस लेजिस्लेटिव, नई दिल्ली के सहयोग से संसदीय बजट रिपोर्टिंग एवं लेखन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पीआरएस लेजिस्लेटिव की प्रोग्राम एसोसिएट यशिका खेडिया विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए बहुत ही जरूरी हैं। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता यशिका खेडिया ने कहा है कि बजट रिपोर्टिंग संसदीय रिपोर्टिंग एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए देश के भावी पत्रकारों, राजनेताओं व अर्थशास्त्र से जुड़े लोगों संसद में पास होने वाले भारत सरकार के बजट को गंभीरता से अध्ययन करना चाहिए व उस पर लगातार चर्चा करना चाहिए। प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि संसद में हर वर्ष फरवरी माह में बजट सत्र आयोजित किया जाता है और उसमें भारत सरकार का बजट पारित किया जाता है। पीआरएस की बजट विश्लेषक श्रुति सिंह ने बजट के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने कार्यशाला के आयोजन के लिए पीआरएस लेजिस्लेटिव का आभार प्रकट किया। इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजक डॉ. भारती बत्रा ने सभी का स्वागत किया व वक्ताओं का परिचय दिया। कार्यशाला में विभाग के शिक्षक डॉ. सुरेंद्र, डॉ. नीरज कर्ण सिंह, डॉ. सुरेन्द्र सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement