For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झाड़ साहिब कॉलेज की छात्राओं ने निकाला गुरमत चेतना मार्च

07:16 AM Sep 13, 2024 IST
झाड़ साहिब कॉलेज की छात्राओं ने निकाला गुरमत चेतना मार्च
गुरमत चेतना मार्च निकालतीं गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वीमेन, झाड़ साहिब की छात्राएं।-निस
Advertisement

समराला, 12 सितंबर (निस)
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वीमेन, झाड़ साहिब के स्टाफ, स्थानीय प्रबंधक कमेटी और छात्राओं द्वारा प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर और धार्मिक शिक्षिका बलजिंदर कौर के नेतृत्व में श्री गुरु रामदास के 450वें गुरुता दिवस और गुरु अमरदास के 450वें ज्योति जोत दिवस को समर्पित गुरमत चेतना समागम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कॉलेज में जपुजी साहिब और चौपाई साहिब का पाठ किया गया। इसके बाद, कॉलेज के संगीत विभाग की प्रमुख डॉ. अमनप्रीत कौर कंग और छात्राओं द्वारा कीर्तन किया गया। अरदास के बाद, स्टाफ और छात्राओं द्वारा गांव झाड़ साहिब, ककराला कलां, नानोवाल खुर्द और नानोवाल कलां में पैदल गुरमत मार्च निकाला गया।
प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर ने बताया कि इस तरह के समागमों का उद्देश्य जहां एक तरफ छात्राओं और संगत को गुरु साहिबान के बारे में जागरूक करना है।
इस मौके पर कॉलेज की स्थानीय कमेटी के संयुक्त अध्यक्ष हरदीप सिंह बहलोलपुर, जसपाल सिंह झज, चरणजीत सिंह लखोवाल (मेंबर लोकल कमेटी), गुरजीत सिंह (इंचार्ज गुरुद्वारा श्री झाड़ साहिब), नरिंदरपाल सिंह, कमलजीत सिंह झाड़ साहिब और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement