मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हलवासिया विद्या विहार के छात्रों ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स में ली ट्रेनिंग

08:23 AM May 27, 2025 IST
भिवानी में प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों के साथ अतिथिगण व स्टाफ सदस्य। -हप्र

भिवानी, 26 मई (हप्र)
हलवासिया विद्या विहार के छात्र तनिश, भारत, सक्षम, दिव्यांशु, दक्ष मिश्रा, समर विजय, आरव, तथा कुणाल ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा राज्य प्रशिक्षण केंद्र अंबाला कैंट में राज्य पुरस्कार के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
शिविर में विद्यार्थियों को न केवल स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों से परिचित कराया गया, बल्कि उन्हें जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता और सामूहिक कार्य की भावना भी विकसित करने का अवसर मिला। छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए शिविर में स्काउट इतिहास, स्काउट वर्दी एवं झंडा विधि, झंडा गीत, प्रार्थना, मैप रीडिंग, प्रतिज्ञा, प्राथमिक उपचार, टेंट लगाना एवं शिविर व्यवस्था करना, विभिन्न गांठें बांधने की विधि, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा और स्वच्छता आदि के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के समापन समारोह में स्काउट मास्टर रमेश कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सभी स्काउट्स को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा भी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने छात्रों की सक्रिय सहभागिता और अनुशासित व्यवहार की सराहना की।

Advertisement

Advertisement