For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गुरुग्राम विवि के छात्र आर्टेमिस अस्पताल से करेंगे क्लीनिकल रिसर्च में एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स

08:46 AM Apr 27, 2024 IST
गुरुग्राम विवि के छात्र आर्टेमिस अस्पताल से करेंगे क्लीनिकल रिसर्च में एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स
गुरुग्राम में शुक्रवार को एमओयू पर हस्ताक्षर करते दोनों तरफ के अधिकारी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र)
क्लीनिकल रिसर्च क्षेत्र में छात्रों को सफल करियर के लिए आवश्यक सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने देश के प्रख्यात सुपर-स्पेशिएलिटी अस्पताल की सूची में शामिल आर्टेमिस अस्पताल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत आर्टेमिस अस्पताल के परिसर में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का ऑफसाइट कैंपस खोला जाएगा।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि आर्टेमिस अस्पताल में खुलने वाले जीयू के ऑफसाइट कैंपस में छात्र क्लिनिकल रिसर्च में एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगे, उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 से छात्र इस कोर्स में दाखिला ले पाएंगे। गुरुग्राम विवि की और से कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू एवं आर्टेमिस अस्पताल की और लीगल हेड विवेक सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत विद्यार्थियों को मेडिकल क्षेत्र के उच्च स्तरीय विशेषज्ञों से कोर्स से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×