For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने किया सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण

08:09 AM Oct 15, 2024 IST
भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने किया सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण
गांव माजरा श्योराज में आर्थिक सर्वेक्षण करने पहुंचे केएलपी कॉलेज के विद्यार्थी।+हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 14 अक्तूबर (हप्र)
किशन लाल पब्लिक कॉलेज के स्नातकोत्तर के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने सोमवार को गांव श्योराज माजरा में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया। विभाग के शिक्षकों डॉ. किरण बाला (समन्वयक, एमएससी ज्योग्राफी), डा. मीनाक्षी यादव, मिस आरती, मिस्टर रोहित के नेतृत्व में आयोजित इस सर्वेक्षण में 11 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। विद्यार्थियों ने इस गतिविधि को बखूबी निभाया। प्राचार्या डा. कविता गुप्ता ने विद्यार्थियों के इस एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण को ज्ञानवर्धक बताया तथा कहा कि इस तरह के शैक्षिणक भ्रमण विद्यार्थियों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है। महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के प्रधान अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खण्डेलवाल, महासचिव कपिल गोयल, तथा कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement