मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एफएमएस और टैगोर स्कूल के विद्यार्थी छाए

09:34 AM May 15, 2025 IST

फरीदाबाद, 14 मई (हप्र)
फरीदाबाद मॉडल स्कूल (एफएमएस) और टैगोर ग्रुप ऑफ स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया।
एफएमएस की 12वीं कक्षा में अंकुश झा (95.2%) टॉपर रहे। मान्या गुप्ता (95%), रियांशी (92.2%), कनिष्क धनकर (91.8%) और हरमन कौर (91.6%) ने भी शानदार अंक हासिल किए। बिजनेस स्टडीज में मान्या और कनिष्क को 100%, रसायन में अंकुश को 99% और गणित में 98% अंक मिले। 10वीं में वैष्णवी झा (97.2%) प्रथम रहीं, जाह्नवी, पीयूष, कशिश, याशिका, अंश और सक्षम ने 92% से अधिक अंक हासिल किए।
टैगोर स्कूल की 10वीं में सृष्टि (99.4%) ने टॉप किया। संजना (99%), रितु (98.6%), प्रियांशी व तनिष्का (98.2%) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 63 छात्रों ने 95% से अधिक अंक, 154 ने 90% से अधिक, 288 ने 80% से अधिक और 351 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। दोनों स्कूलों के निदेशकों ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Advertisement

Advertisement