कानपुर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में छाई दयाल सिंह स्कूल की छात्राएं
करनाल (हप्र)
कानपुर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 की मृणालिनी रावत और प्रीसिता ने मैडम हासिल किए। सब जूनियर और कैडेट नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 जो कि 16 अगस्त से 18 अगस्त तक कानपुर के टीएसएस स्टेडियम में हुई थी। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें मृणालिनी रावत ने सब जूनियर अंडर 38 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल और प्रीसिता ने फ्री स्टाइल पूमसे कंपटीशन में ब्रांज मेडल प्राप्त किया। इससे पूर्व भी राज्य स्तरीय और नेशनल स्पोर्ट्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ही मृणालिनी रावत ने जूनियर आयु वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीते थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेडल और पदक जीतकर लौटी खिलाड़ी मृणालिनी रावत और प्रीसिता का स्वागत किया। दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो करनाल शहर एवं विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है प्रधानाचार्या ने विद्यालय के ताइक्वांडो कोच मनीष मलिक को भी बधाई दी।