For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार

07:52 AM Nov 29, 2024 IST
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के विजयी रहे विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 28 नवंबर (हप्र)
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के विद्यार्थियों ने पुरस्कार जीत कर प्रतिभा का परचम लहराया है। स्कूल के प्रिंसिपल अनूप कुमार चोपड़ा ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को एक खूबसूरत मंच प्रदान करने के लिए हर वर्ष बाल दिवस पर यमुनानगर के बाल भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें कई विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेते हैं। इस बार हुए आयोजन में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। श्री चोपड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हुई कला,नृत्य सुलेख,भाषण,व्याख्यान व गायन आदि कई प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की दसवीं कक्षा की प्रभनूर तथा ख्वाहिश ने अंग्रेजी व्याख्यान में क्रमश: द्वितीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। दसवीं कक्षा की हेमा तथा पांचवी कक्षा की सीरत ने सुलेख प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। पांचवी कक्षा की जीया शर्मा ने नृत्य में सांत्वना पुस्कार प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा के आयुश ने ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि स्कूल की अध्यापिका संगीता शर्मा,श्वेता गुप्ता,निशा व कीर्ति शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता की तैयारी । प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने विजेताओं व इनके अभिभावकों को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement