मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चौथी, पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी कर रहे अर्धवार्षिक परीक्षाओं का इंतजार

10:59 AM Oct 23, 2024 IST

सिरसा, 22 अक्तूबर (हप्र)
राजकीय विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। चूंकि पहली, दूसरी व तीसरी कक्षाएं एफएलएन के अंतर्गत आती हैं, इस कारण इनकी परीक्षाएं निपुण एप पर ऑनलाइन माध्यम से हो जाती हैं व अन्य कक्षाओं के लिए विभाग द्वारा डेटशीट जारी की जाती है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रश्न पत्र भिजवाए जाते हैं। इस बार भी 19 सितंबर को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पत्र जारी किया गया व उसमें पहली से तीसरी तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई, उस अनुसार तीनों कक्षाओं की ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं संपन्न हो गईं। उसी पत्र में चौथी व पांचवीं कक्षाओं बारे विशेष नोट लिखा गया था कि इन कक्षाओं की परीक्षाएं अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होंगी व राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा विद्यालयों में प्रश्न पत्र भिजवाए जाएंगे। अभी तक न तो चौथी, पांचवीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की गई है और न ही प्रश्न पत्र जिला मुख्यालय पर आए हैं। इन कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापक व इनमें पढ़ने वाले बच्चे परेशान व चिंतित हैं तथा इंतजार कर रहे हैं कि उनकी परीक्षाएं कब होंगी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सिरसा जिला इकाई ने विभाग से इस ओर ध्यान देने बारे पत्र लिखकर मांग की है। संघ ने मांग की है कि जल्द से जल्द परीक्षाएं आयोजित करवाई जाए ताकि इन बच्चों का भी मूल्यांकन हो सके व नवंबर माह से आगे के पाठ्यक्रम की पढ़ाई सुचारु रूप से चल सके।

Advertisement

Advertisement