मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बनाए कीर्तिमान

10:43 AM Feb 15, 2024 IST
रेवाड़ी के किशनलाल पब्लिक कॉलेज के विजेता विद्यार्थी बुधवार को स्टाफ के साथ। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

नगर के किशनलाल पब्लिक कॉलेज के विद्यार्थियों ने खड़खड़ा के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित ‘स्पेक्ट्रम-द कल्चरल फेस्ट’ थीम पर आधारित राज्य स्तरीय अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता में उत्कृष्टता के नए कीर्तिमान स्थापित किए। विद्यार्थियों ने रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कोलाज, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, हरियाणवी सोलो डांस (मेल) तथा इंग्लिश कैलीग्राफी में प्रथम, हरियाणवी सोलो डांस (फीमेल) व कार्टूनिंग में दूसरा तथा जीके-क्विज, मेहंदी व फोटोग्राफी में तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोली में चांदनी, क्ले मॉडलिंग में नितेश, कोलाज में शिवांगी, बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट में रेनू, हरियाणवी सोलो डांस (मेल)में कुशाग्र, इंग्लिश कैलीग्राफी मे अपूर्वा, हरियाणवी सोलो डांस (फीमेल) में निर्मला, कार्टूनिंग में वंश, मेहंदी में पल्लवी, निशि, हिमांशी, जीके-क्विज में विनय कुमार, योगेश रोहिल्ला तथा सुधांशु, फोटोग्राफी में अमृत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर कॉलेज कार्यकारिणी के प्रधान अमित गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल कुमार गोयल और कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement