छात्रों ने सीखे आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर
रोहतक, 20 अक्तूबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के फैकल्टी प्रबंधन और वाणिज्य संकाय में दो दिवसीय व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। समन्वयक डॉ. सुमन पहल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना था। यहां विद्यार्थियों ने जहां आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर सीखे वही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।
एमबीए फाइनल ईयर और बीबीए फाइनल ईयर के छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एफओएमसी के डीन प्रो. अनिल कनवा ने सत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को तनाव प्रबंधन में मदद करेगा और उन्हें कॉर्पोरेट क्षेत्र में सफलता हासिल करने में मदद करेगा। डिप्टी डीन डॉ.जसप्रीत दहिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों में प्रभावी संचार कौशल और समय प्रबंधन विकसित करने में मदद करेगा। इस अवसर पर डॉ. हेमा सिंगला, डॉ. महिपाल, डॉ. सवीन और डॉ. अभिषेक और डॉ. नवीन मौजूद थे।
कार्यक्रम के पहले राउंड के दौरान एमबीए, बीबीए, बी कॉम, एमकॉम के छात्रों ने अपना परिचय दिया। डॉ. सुमन पहल ने बताया कि सेल्फ इंट्रोडक्शन राउंड का उद्देश्य व्यक्तित्व और छात्रों की रुचियों का त्वरित अवलोकन करना था। चयनित छात्रों को दूसरे दौर यानी ग्रुप डिस्कशन के लिए चुना गया। ग्रुप डिस्कशन समिति में शामिल डॉ. कोमल और डॉ. निशा ने सर्वश्रेष्ठ छात्रों का चयन किया। इस सत्र का तीसरा और चौथा राउंड शुक्रवार को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रो अनिल कनवा, डॉ जसप्रीत दहिया, डॉ देवेंद्र कुमार और डॉ वीके श्रीवास्तव निर्णायक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम में अमन बीबीए प्रथम, आरती एमबीए द्वितीय और नीलम बीबीए तृतीय रहे।