मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों ने सीखा ध्वनियों को तोड़ना-जोड़ना

08:24 AM Oct 08, 2023 IST
कैथल में शनिवार को छात्रों को खेल-खेल में भाषा कौशल सिखाते डा. विजय चावला। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग में हिंदी प्राध्यापक डा. विजय कुमार चावला द्वारा विद्यार्थियों को हिंदी भाषा खेल किट में शामिल खेलों का प्रयोग करते हुए भाषा के विभिन्न कौशल सिखाए गए। विद्यार्थियों ने फ्लैश कार्ड के खेल के माध्यम से ध्वनि-पहचान, ध्वनियों को जोड़ना तथा तोड़ना सीखा। विद्यार्थियों ने खेल-खेल में शब्दों के निर्माण का प्रयास किया। विद्यार्थियों द्वारा सार्थक व निरर्थक शब्द बनाए गए। उनसे शब्दों के बारे में व्याकरण की दृष्टि से प्रश्न भी किए गए। इसके उपरांत चित्रों वाले पासे के खेल के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। डा. विजय चावला ने बताया कि विद्यार्थियों को बातचीत के अवसर प्रदान करते हुए उनकी मौखिक भाषा कौशल को विकसित किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने चित्रों पर चर्चा भी की।

Advertisement
Advertisement