राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर छात्रों ने हाइड्रो-रॉकेट्स किए लॉन्च
यमुनानगर, 23 अगस्त (हप्र)
यमुनानगर जिले के पंजीकृत इसरो स्पेस ट्यूटर, स्मार्ट सर्किट्स इनोवेशन ने शिक्षा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन धूमधाम से किया। कार्यक्रम गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सब्जी मंडी, यमुनानगर में आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
इसका उद्देश्य भारत की अंतरिक्ष अनुसंधान में हासिल की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों को सम्मानित करना था। इसरो स्पेस ट्यूटरों ने छात्रों के साथ संवाद किया और उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराया। यमुनानगर के अंतरिक्ष विशेषज्ञ सौरभ कौशल की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। इसरो स्पेस ट्यूटर टीम के स्पेस विशेषज्ञ, राघव शर्मा ने हाइड्रो-रॉकेट्स के लॉन्च का भी आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने खुद हाइड्रो-रॉकेट्स लॉन्च किए। सेल्टोस इनोवेशन फाउंडेशन के निदेशक, सचिन शर्मा ने छात्रों को चंद्रयान मिशन से संबंधित पोस्टर वितरित किए। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने छात्रों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की बधाई दी कार्यक्रम के समापन पर, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल, अमृतपाल कौर ने सभी का आभार जताया।