मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विद्यार्थियों ने चलाया महाविद्यालय में सफाई अभियान

10:04 AM Sep 27, 2024 IST
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के बागवानी महाविद्यालय अंजनथली में राष्ट्रीय सेवा योजना के उपलक्ष्य पर विद्यार्थी कार्यक्रम के दौरान। -हप्र

करनाल, 26 सितंबर (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के बागवानी महाविद्यालय अंजनथली (नीलोखेड़ी) में एमएचयू कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य पर साफ सफाई चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वृक्षों की देखभाल की। कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण निदेशक के तत्वावधान में एनएसएस इकाई द्वारा किया गया। अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। छात्र कल्याण निदेशक प्रो. जोगिंद्र सिंह मलिक ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि सभी को सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। सामाजिक कार्यों में भाग लेकर आदर्श समाज की संरचना में योगदान दे सकते है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से हम सामाजिक कार्यों, अनुशासन ओर देश के प्रति समपर्ण सीखते है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए ओर पेड़ बनने तक उनकी उचित देखभाल करनी चाहिए। डीन पीजीएस प्रो. धर्मपाल सिंह ने बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने ओर दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए कहा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार, डा. राजकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement