For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शानदार कैलिग्राफी बनाकर विद्यार्थियों ने मोह लिया मन

10:27 AM Apr 27, 2024 IST
शानदार कैलिग्राफी बनाकर विद्यार्थियों ने मोह लिया मन
यमुनानगर में शुक्रवार को न्यू हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी कैलिग्राफी का कार्य दिखाते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 26 अप्रैल (हप्र)
न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को कैलिग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पहली से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों को ‘सफलता’ विषय पर कैलिग्राफी करने के लिए दी गई। बच्चों की सुंदर कैलिग्राफी ने सभी का मन जीत लिया। 11वीं कक्षा की इकरा, रणजोत, वरखा व रेधिमा तथा 12वीं कक्षा की कृतिका की कैलिग्राफी को सभी ने सराहा। जूनियर कक्षाओं में पांचवीं कक्षा की अक्षिता, विक्रांत, परिधि, चौथी कक्षा के रिषभ, तीसरी कक्षा के शिवांश ने ‘मेरा परिचय’ विषय पर सुंदर-सुंदर पंक्तियां लिखी। स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जीएस शर्मा व प्रिंसिपल कमलेश सिक्का ने बच्चों की कैलिग्राफी का अवलोकन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों में किसी भी तरह से प्रतिभा की कमी नहीं है। बशर्ते उन्हें उजागर करने के लिए सही समय पर मार्गदर्शन मिलता रहे। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इसी तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। प्रतियोगिता के संचालन में अलका साहनी, श्यामा कुमारी, ललिता और रेणू शर्मा ने सहयोग किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×