For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्राएं सम्मानित

08:35 AM Apr 20, 2025 IST
शिक्षा  खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्राएं सम्मानित
जींद में शनिवार को राजकीय महिला कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्रा को सम्मानित करते डिप्टी स्पीकर डॉ़ कृष्ण मिड्ढा। -हप्र
Advertisement

जींद, 19 अप्रैल (हप्र)
राजकीय महिला कॉलेज में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इसमें विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ़ कृष्ण मिड्ढा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर शिक्षा सत्र (2023–24) के दौरान विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को रोल ऑफ ऑनर व नकद पुरस्कार तथा महाविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को नकद राशि से सम्मानित किया गया। विभिन्न स्तरों पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को तथा बहुमुखी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी रोल ऑफ़ ऑनर तथा कॉलेज कलर प्रदान किए गए।
प्राचार्य जय नारायण गहलावत ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि डॉ़ कृष्ण मिड्ढा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आश्वासन दिया कि इस महाविद्यालय के विकास में सरकारी स्तर पर कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि महाविद्यालय द्वारा प्रस्तुत मांगों को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। डॉ़ सुमिता आशरी ने मंच संचालन किया। समारोह में पूर्व वीसी डॉ़ एके चावला विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि महिलाओं महिलाएं शिक्षित होंगी, तो ही समाज का सर्वांगीण विकास हो पाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement