मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों को अपने कौशल को बढ़ाने के लिए मिला मंच : रीकृत सेराय

06:22 AM Jul 08, 2024 IST
पंचकूला में रविवार को पहले सतलुज पब्लिक स्कूल मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एसपीएसएमयूएन) 2024 के समापन समारोह को संबोधित करते सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक रीकृत सेराय । -हप्र

पंचकूला, 7 जुलाई (हप्र)
सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स (हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर) द्वारा सेक्टर 4 स्थित स्कूल परिसर में आयोजित पहला सतलुज पब्लिक स्कूल मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2024 कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया। 5 से 7 जुलाई तक चले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ट्रायसिटी के सभी प्रमुख स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के 3000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक रीकृत सेराय ने कहा कि पहले एसपीएसएमयूएन कार्यक्रम ने हमारे छात्रों को पब्लिक स्पीकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और डिप्लोमेसी में अपने कौशल को प्रदर्शित करने और बढ़ाने के लिए एक असाधारण मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख स्कूलों में विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़, सेंट जॉन्स हाई स्कूल चंडीगढ़, कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल चंडीगढ़, भवन विद्यालय चंडीगढ़ और स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल शामिल थे। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में बहस के कई दौर चले, जिसमें प्रतिनिधियों ने अपने कठोर शोध, तीक्ष्ण विश्लेषणात्मक कौशल और स्पष्ट तर्कों का प्रदर्शन किया।
इनमें मुख्य रूप से महिला स्थिति आयोग, अखिल भारतीय राजनीतिक दलों की बैठक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), यूनिसेफ, संयुक्त राष्ट्र महासभा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से संबंधित मुद्दे शामिल थे।

Advertisement

Advertisement