यूरो स्कूल में विद्यार्थियों ने दी स्कॉलरशिप परीक्षा
कनीना, 4 फरवरी (निस)
यूरो स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए रविवार को स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। खंड स्तर की इस परीक्षा में कक्षा पहली से बारहवीं तक 3577 विद्यार्थियो ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य सुनील यादव व उप-प्राचार्या मंजू यादव ने विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन कर आभार जताया|
उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियो को दी जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे मे भी जानकारी दी| परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां को भी उनके समक्ष रखा गया|
उन्होने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। विद्यार्थियों के लिए एनडीए, आईआईटी, नीट, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल परीक्षा की तैयारी भी अनुभवी अध्यापकों के द्वारा करवाई
जाती है।