मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों ने पर्यावरण, महिला सुरक्षा और कुपोषण जैसे मुद्दों पर रखे विचार

07:07 AM Dec 29, 2024 IST
रत्तेवाली स्कूल में आयोजित युवा संसद का दृश्य। -हप्र

पंचकूला, 28 दिसंबर (हप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 55 बच्चों ने विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विचार रखे और परिचर्चा की। विषयों में पर्यावरण सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, कुपोषण और अन्य सामयिक मुद्दे शामिल थे। प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा की छात्राओं प्रीति और सोनिया ने अध्यक्ष एवं महासचिव की भूमिकाएं निभाईं, जबकि 12वीं कक्षा की जशनजोत और महक ने प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की भूमिका अदा की। विद्यार्थियों ने अपने विचारों और प्रस्तुतियों से दर्शकों को प्रभावित किया।

Advertisement

Advertisement