मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरनाम भुल्लर के गानों पर झूमे छात्र

06:40 AM Apr 01, 2025 IST
बद्दी विवि में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर को सम्मानित करते प्रबंधक। -निस

बीबीएन, 31 मार्च (निस)
बद्दी यूनिवर्सिटी में वार्षिक तकनीकी उत्सव इमनेशन 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। उन्होंने ‘तेरे गुट नू कड़ा सरदारनीए,’ ‘गोरा रंग,’ ‘जीटी रोड’ जैसे हिट गानों से छात्रों को झूमने पर मजबूर
कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. जे.के. शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दौरान मेधावी छात्रों को मेरिट स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया। छात्रों ने गिद्दा, नाटी और भांगड़ा की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जबकि तकनीकी प्रदर्शनी में मॉडल्स और प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए। कला प्रदर्शनी में छात्रों ने कचरे से बनी कलाकृतियां और पेंटिंग्स पेश कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम कुमार चौधरी ने छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने और नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर सचिव गौरव राम झुनझुनवाला, प्रो. डॉ. टी.आर. भारद्वाज, प्रो. डॉ. खुशमीत कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement