मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डॉ. राठी के हास्य गीतों पर झूमे विद्यार्थी

07:42 AM Feb 07, 2025 IST
डॉ. राठी का स्वागत करते डॉ. शमशेर अहलावत व विमलेश आर्य। -हप्र

भिवानी, 6 फरवरी (हप्र)
हलवासिया विद्या विहार में परीक्षा पूर्व छात्रों की काउंसलिंग हेतु रोहतक से मशहूर हरियाणवी कलाकार डॉ. जगबीर राठी पधारे। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य, डॉ. रुपेंद्र रंगा तथा विभाग प्रमुखों द्वारा मुख्यातिथि का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका प्रवक्ता गरिमा शर्मा ने बताया कि डॉ. जगदीश राठी लोक संगीत, रंगमंच और साहित्य के एक रचनात्मक कलाकार हैं। दंगल फिल्म में अपने सशक्त अभिनय का लोहा मनवाकर इन्होंने विश्व पटल पर हरियाणवी संस्कृति को गौरवान्वित किया है। इन्होंने दंगल फिल्म के माध्यम से अमेरिका, ब्रिटेन, ओमान एवं थाईलैंड जैसे विभिन्न देशों में अपनी हरियाणवी संस्कृति को पहचान दिलाई है। डॉ. जगबीर राठी ने हंसी-खुशी के माहौल में छात्रों का मनोरंजन करते हुए उन्हें तनाव मुक्त जीवन जीने, परीक्षा के नीरस कर देने वाले माहौल से खुद को खुशहाल बनाने, खिलखिला कर हँसने के फायदे, मुख्य रूप से छात्रों को अंधविश्वास से दूर रहने, माता-पिता, गुरुजनों तथा बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने का संदेश दिया। परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए उन्हाेंने छात्रों से हंसते रहने को कहा।

Advertisement

Advertisement