विद्यार्थियों ने तीन गांवों में चलाया पौधरोपण अभियान
रेवाड़ी, 15 जुलाई (हप्र)
राज इंटरनेशनल स्कूल के एंटरप्रेन्योर सेक्शन के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नये अभियान की शुरुआत की। इसके अंतर्गत कक्षा 6 से 8 के यंग एंटरप्रेन्योर्स कीर्ति, मयंक, हर्ष, युक्ता वाहिन, तुषार, वीरेन, भारत, सिमर, प्राची, तन्मय, सारिका, आरजू, तोयम, आकांक्षा, तानिया, काशवी, नियति, गीतांशु, जीवन, विवेक, नविका, जाह्नवी, मेघना ने गांव बूढ़ला, सांपली व आसिया की पांचोर में पौधरोपण अभियान का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना था, बल्कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव भी जगाना था। इस अभियान में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए, जिनमें फलदार, फूलदार और छायादार वृक्ष शामिल थे। पौधरोपण में स्कूल के निदेशक नवीन सैनी, जनरल सेक्रेटरी जयश्री सैनी, शिक्षक बलराम, निशा यादव, कुणाल ने भी भाग लिया। बूढ़ला गांव से सरपंच नेहा, सांपली गांव से दयाराम यादव व आसिया की पांचोर से सरपंच अशोक ने बच्चों के साथ पौधरोपण करते हुए पौधों की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया।