मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीएससी मेजर इन फिजिक्स, सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी कोर्स में विद्यार्थी बना सकते हैं भविष्य उज्ज्वल : कुलपति

10:41 AM Jun 30, 2024 IST

भिवानी, 29 जून (हप्र)
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रोजगारपरक गुणवत्तापूर्ण संस्कारी शिक्षा के साथ- साथ उनको स्किल्ड बनाकर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है।
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी के नेतृत्व एवं कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह के मार्गदर्शन में अपने ओल्ड कैंपस में स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज शुरू करने का निर्णय लिया गया, जिसमें आठ नए रोजगारपरक जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज प्रारंभ किए गए हैं। इन्हीं में से एक कोर्स बीएससी मेजर इन फिजिक्स, सेमी कंडक्टर टेक्नोलॉजी है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने बताया कि फिजिक्स, सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में बैचलर ऑफ साइंस, ऑनर्स कार्यक्रम छात्रों को सेमीकंडक्टर विनिर्माण अनुसंधान और विकास इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन और संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करेगा जोकि आज के समय की मांग है।
छात्रों को एक्सपोजर देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय उद्योगों के साथ संभावित सहयोग पर काम कर रहा है। विभागाध्यक्ष ने बताया कि यह उद्योग उन्मुख अत्याधुनिक प्रमुख पाठ्यक्रम है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तर्ज पर लघु, बहुविषयक अंतर्विषयक विषय, छात्रों के समग्र विकास के लिए एक मंच प्रदान करेंगे।

Advertisement

Advertisement