For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

18 साल से कम आयु के विद्यार्थियों को वाहन न चलाने के प्रति किया जागरूक

09:06 AM Jul 07, 2024 IST
18 साल से कम आयु के विद्यार्थियों को वाहन न चलाने के प्रति किया जागरूक
संगरुर में आयोजित सेमिनार में ट्रैफिक संबंधी जानकारी देते हुए पवन शर्मा। -निस
Advertisement

संगरूर, 6 जुलाई (निस)
जिला यातायात पुलिस द्वारा छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सेमिनार आयोजित करने की कड़ी के तहत ट्रैफिक एजुकेशन पुलिस ने प्रेम सभा सीनियर सेकंडरी स्कूल में सेमिनार कर 18 साल से कम उम्र के विद्यार्थियों को स्कूटर, मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन न चलाने के बारे में जागरूक किया। ट्रैफिक एजुकेशन सैल संगरूर के प्रभारी थानेदार पवन शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती दर चिंता का विषय है और ज्यादातर मामले लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होते हैं। उन्होंने छात्रों को पंजाब पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 और 1930 के बारे में भी जानकारी दी और जरूरत पड़ने पर इन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से बचने के लिए भी प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि पंजाब पुलिस नशे की रोकथाम के प्रति बहुत गंभीर है और यदि वे आसपास हैं, तो परिवार में या गली मोहल्लों में जो भी व्यक्ति नशे का शिकार है, उसकी सूचना अपने स्कूल के शिक्षकों को दें और स्कूल के शिक्षक प्रशासन से समन्वय बनाकर ऐसे नशे के आदी लोगों की जानकारी दें ताकि उनका मुफ्त इलाज हो सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement