For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य, इनका सर्वांगीण विकास जरूरी : काम्बोज

09:02 AM Dec 25, 2024 IST
विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य  इनका सर्वांगीण विकास जरूरी   काम्बोज
हिसार स्थित हकृवि के इंदिरा गांधी सभागार में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते कैंपस स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी।-हप्र
Advertisement

हिसार, 24 दिसंबर (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी सभागार में कैंपस स्कूल का 51वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए जबकि कैंपस स्कूल की निदेशक संतोष कुमारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में विद्यार्थियों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में चुनौतियां बहुत हैं, इसलिए विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कुलपति ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं व 12वीं की कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्य सोमा सेखरा शर्मा धुलिपाला ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आर्केस्ट्रा, सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान पर नाटक, अरुणिमा सिन्हा पर्वतारोही पर प्रेरणादायक नाटक की प्रस्तुतियाें के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement