For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘विद्यार्थी किसी भी शैक्षणिक संस्थान की रीढ़’

10:35 AM Mar 11, 2024 IST
‘विद्यार्थी किसी भी शैक्षणिक संस्थान की रीढ़’
सिरसा स्थित चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का उद्घाटन करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 10 मार्च (हप्र)
किसी भी शैक्षणिक संस्थान की पहचान वहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों से होती है। विश्वविद्यालय को अपने एलुमनाइज को कनेक्ट करने पर फोकस करना चाहिए और बेहतर शैक्षणिक माहौल एवं प्रगति हेतु उनसे समय-समय पर राय लेनी चाहिए। ये विचार हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के लगभग 2.80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सरदार प्रकाश सिंह बादल को याद करते हुए इस स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्वर्गीय जननायक चौ. देवीलाल तथा स्वर्गीय सरदार प्रकाश सिंह बादल के बीच घनिष्ठ संबंध थे और दोनो ही महान विभूतियों ने राष्ट्र के विकास में अहम योगदान दिया है। युवा पीढ़ी को इन महान हस्तियों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने की। कुलपति ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और बताया कि लगभग 2.80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में ग्रांउड फ्लोर पर 120 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था, कैंटीन व चार दुकानें हैं। प्रोफेसर मलिक ने बताया कि फर्स्ट फलोर पर इन्डोर गेम व इंटरनेट कैफे की सुविधा उपलब्ध है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×