मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हॉस्टल न मिलने से खफा विद्यार्थी, कुलपति कार्यालय का किया घेराव

07:10 AM Aug 04, 2023 IST
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के कुलपति कार्यालय का घेराव कर कुलसचिव को मांगों का ज्ञापन सौंपते विद्यार्थी। -हप्र

रोहतक, 3 अगस्त (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों व आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस ने हॉस्टलों की समस्याओं को लेकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय कुलसचिव गुलशन तनेजा व डीन एकेडमिक अफेयर सुरेंद्र शर्मा विद्यार्थियों के बीच पहुंचे और समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
सीवाईएसएस नेता दीपक धनखड़ ने बताया कि 2023-24 के सत्र की कक्षाएं सभी विभागों में शुरू हो चुकी हैं लेकिन सैकड़ों विद्यार्थियों को होस्टल न मिलने की वजह से कक्षाएं लगाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । प्रदेश के कई जिलों में दंगे फैलने की वजह से विद्यार्थियों को यातायात सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। विद्यार्थियों को शारीरिक मानसिक और आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उनके अभिभावक भी काफी परेशान है। धनखड़ ने बताया कि काफी संख्या में ऐसी छात्राएं हैं जिनकी यूनिवर्सिटी से घर की दूरी 100 किलोमीटर से भी अधिक की है और उनके कक्षाएं शाम 5 बजे तक खत्म होती हैं। ऐसे में लड़कियां देर रात तक घर पर पहुंचती हैं। अनेक छात्र जो दूर-दराज के गांव से गरीब व मध्यम वर्ग से आते हैं, न ही वे किसी पीजी में कमरा ले सकते हैं और न ही हर रोज घर से इतनी दूर अप-डाउन कर सकते हैं। दीपक धनखड़ ने कुलसचिव व डीन एकेडमिक अफेयर को प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा। कुलसचिव व डीन एकेडमिक वेलफेयर ने आश्वासन देते हुए कहा कि 10 अगस्त तक सभी मांगों को ध्यान में रखते हुए नई लिस्ट जारी की जाएगी। इस अवसर पर नवीन, पलविंदर, विपुल, गोल्डी, उमेश, अंजू, प्रियंका, शालू, उषा, अंजली आदि सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement