For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झगड़े का राजीनामा कराने गए छात्र की हत्या, आरोपी फरार

09:02 AM Jan 08, 2025 IST
झगड़े का राजीनामा कराने गए छात्र की हत्या  आरोपी फरार
Advertisement

फरीदाबाद, 7 जनवरी (हप्र)
मुजेसर थाना क्षेत्र में दोस्त के झगड़े का राजीनामा कराने गए छात्र की कुछ युवकों ने हत्या कर दी। मृतक दोस्त का फोन आने पर उसके साथ फैक्टरी में गया था ताकि जिनसे उसके दोस्त का झगड़ा हुआ है उसको सुलझाया जा सके, लेकिन सात से आठ युवक उसको रास्ते में मिल गए। जिसके बाद उन्होंने छात्र की पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद किया है। संजय कालोनी में रहने वाले सत्यनारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेगूसराय जिले के पाली गांव के रहने वाले हैं। वह फरीदाबाद में पिछले छह साल से किराए पर रह रहे थे।
उनका बेटा आयुष दसवीं पास करने के बाद अब इलेक्ट्रिकल से डिप्लोमा कर रहा था। वह साथ में पार्ट टाइम नौकरी भी करता था। ताकि परिवार को सहारा लग सके। आयुष की बड़ी बहन तनु भी बारहवीं कक्षा में पढ़ती है। पिता के अनुसार सोमवार शाम को आयुष के पास दोस्त उमेश का फोन आया।
उमेश ने बताया कि सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित विक्टर इंटरप्राइजेज फैक्टरी में उसके भाई वरुण का किसी से झगड़ा हो गया है। उमेश ने कहा कि जिन लोगों से झगड़ा हुआ है, उनसे फैक्टरी में जाकर बातचीत करनी है। जिससे मामला सुलझ सके।

Advertisement

पीटकर किया घायल
उमेश संजय कॉलोनी में ही आयुष से तीन गली छोड़कर रहता है। फोन के बाद आयुष, उमेश और गोलू फैक्टरी में युवकों से बातचीत करने के लिए गए। रात को साढ़े आठ बजे तीनों को आशीष, अतुल, जिला और पंकज अपने साथियों के साथ मिल गए। इन्हीं लोगों का वरुण के साथ झगड़ा हुआ था। इन सभी ने तीनों को पीटना शुरू कर दिया। रात सवा नौ बजे आयुष के साथ गए गोलू ने सत्यानारायण को फोन किया कि झगड़े में आयुष घायल हो गया है। उसको पवन अस्पताल में दाखिल कराने के लिए जा रहा है।
फिर 20 मिनट बाद गोलू ने दोबारा फोन किया कि वह आयुष को बादशाह खान अस्पताल लेकर जा रहे हैं। परिवार के साथ वहां आ जाओ। जब सत्यानारायण अपने परिवार के साथ बादशाह खान अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान उमेश मौके से भाग गया। मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी के अनुसार चारों आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

नुकीली चीज से किये कई वार
पिता सत्यनारायण का कहना है कि आरोपियों ने आयुष के शरीर पर सुए से आठ-दस वार किए। पड़ोसी मनोज ने बताया कि आयुष को उसके दोस्त करीब दो-तीन अस्पताल में लेकर गए, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के चलते किसी ने उसे भर्ती नहीं किया। इसके बाद उसे रात करीब 11 बजे के आसपास बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement