मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रा आत्महत्या मामला (Sucide Case) : सिंघानी कॉलेज की छात्राओं-अभिवावक ने निकाला मार्च

06:50 AM Jan 03, 2025 IST
शारदा कॉलेज सिंघानी में काॅलेज प्रबंधन के पक्ष में वीरवार को नारेबाजी करते हुए छात्राएं। -निस
भिवानी/लोहारू, 2 जनवरी (हप्र/निस) शारदा कॉलेज सिंघानी में एक दलित छात्रा आत्महत्या मामले को लेकर आज पहली बार कॉलेज प्रशासन, छात्राओं व अभिवावकों ने मृतक छात्रा के परिजनों द्वारा लगाये आरोपों के खिलाफ मार्च निकाला और कहा कि इस मामले में राजनीति बंद होनी चाहिए। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन जिंदाबाद के नारे लगाये और कहा कि कॉलेज को इस मामले में घसीट कर अनावश्यक तौर पर बदनाम न किया जाये। छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती और न ही किसी छात्रा से ट्रांसपोर्ट का खर्च लिया जाता है।
Advertisement

24 जून को कर दी फीस माफी की घोषणा

कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सरिता ने कहा कि 24 जून को सार्वजनिक मंच से लोहारू अनाज मंडी में कॉलेज संचालक राजबीर फरटिया ने सभी बच्चियों की ट्यूशन फीस व ट्रांसपोर्ट फीस माफी की घोषणा कर दी थी और उसके बाद 5 अगस्त 2024 को अभिभावकों को बुलाकर अवगत करवा दिया था और फीस काउंटर बंद करके इसका प्रस्ताव पास कर यूनिवर्सिटी को भेज दिया था। उन्होंने कहा कि जिस 6 तारीख की बात कही जा रही है कि छात्रा को पेपर नहीं देने दिया गया, उस तारीख को उक्त छात्रा का कोई पेपर ही नहीं था। उन्होंने कहा कि आत्महत्या का मामला कॉलेज से बाहर का है, कॉलेज से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

छात्रा ने 24 दिसंबर को घर पर की थी आत्महत्या

गौरतलब है कि कॉलेज की एक छात्रा दीक्षा ने 24 दिसंबर को अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार परिजनों ने पहले तो कोई शिकायत नहीं दी लेकिन बाद में 27 दिसंबर को एक शिकायत देकर कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा बार-बार फीस के लिए प्रताड़ित किए जाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज प्राचार्य, प्रबंधक समिति के सदस्य हनुमान व उसके बेटे राहुल व बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया।

Advertisement

मरने वाली छात्रा दलित परिवार से

यह मामला दलित छात्रा से जुड़ा होने के कारण राजनेता भी मैदान में कूद पड़े और बयानबाजी शुरू हो गई। इसी मामले मेें आज कॉलेज प्रशासन व छात्राओं ने भी खुलकर अपना पक्ष रखा। शारदा कॉलेज की छात्राओं ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी की। छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में टयूशन फीस, ट्रांसपोर्ट फीस किताबों का खर्चा तक नहीं लिया जाता।

किसी बच्ची को पेपर देने से नहीं रोका गया : फरटिया

राजबीर फरटिया ने कहा कि उन्हें बड़ा दुख है कि छात्रा उनके कॉलेज की थी। छात्रा के एडमिशन के समय 11000 रुपये बतौर एडमिशन फीस 8 फरवरी 2022 को लेनी थी, लेकिन छात्रा ने यह फीस भी 2023 में दी थी। उन्होंने कहा कि 5 साल के दौरान किसी बच्ची को पेपर देने से नहीं रोका गया।

राहुल का कॉलेज से कोई लेना-देना नहीं : सरिता

प्राचार्य डॉक्टर सरिता ने बताया कि राहुल नाम के लड़के का कॉलेज से कोई लेना-देना नहीं। वे चाहते हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो। उन्होंने हनुमान के बारे में बताया कि कॉलेज का संचालक नहीं है, वे केवल ट्रांसपोर्ट का काम देखते थे। इधर, मृतक छात्रा को न्याय दिलाने की मांग के साथ आज अनेक लोगों ने बहल में प्रदर्शन किया।

अजा आयोग के अध्यक्ष बलियाला, महिला आयोग अध्यक्ष रेनू आज जायेंगी कॉलेज

वहीं हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला तीन जनवरी को कॉलेज का दौरा करेंगे। इसके बाद वे गांव फरटिया भीमा के पीड़ित परिवार से मिलेंगे। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया भी प्रिंसिपल व स्टाफ से मिलने कॉलेज आयेंगी और पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात करेंगी।

Advertisement