For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्रा रिद्धिमा बब्बर को मिला मिस डीएवी का खिताब

08:54 AM Mar 20, 2024 IST
छात्रा रिद्धिमा बब्बर को मिला मिस डीएवी का खिताब
यमुनानगर के डीएवी गर्ल्स काॅलेज की रिद्धिमा बब्बर को मिस डीएवी का खिताब देते मुख्य अतिथि। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र) : डीएवी गर्ल्स काॅलेज में मंगलवार को 64वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे। डीएवी मैनेजिंग कमेटी नयी दिल्ली के सदस्य जीएस चोपड़ा विशिष्ट अतिथि रहे। काॅलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में यूनिवर्सिटी पोजिशन होल्डर्स, बेस्ट कल्चरल आर्टिस्ट, स्पोट्स एचीवर्स व अन्य गतिविधियों में कालेज का नाम रोशन करने वाली 211 छात्राओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। एमए अंग्रेजी अंतिम वर्ष की छात्रा रिद्धिमा बब्बर को मिस डीएवी के खिताब से नवाजा गया। जबकि बीए मनोविज्ञान ऑनर्स अंतिम वर्ष मानसी धीमान रनरअप रही। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बी वॉक हॉस्पिटैलिटी प्रथम वर्ष की छात्रा ज्योति को बेस्ट स्पोर्ट्स वूमेन के खिताब से नवाजा गया। जबकि बेस्ट स्पोर्ट्स अचीवर का खिताब का खिताब दिव्या कुमारी, साक्षी, कोमल कुमारी को दिया गया। कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज का नाम रोशन करने पर एलुमनी गिन्नी, अनु गुप्ता, मीनाक्षी, मनमीत कौर, मेघा भंडारी व मीनाक्षी को सम्मानित किया गया। बेस्ट एनसीसी कैडेट का खिताब ईशा व पारुल को प्रदान किया गया। हरमनदीप कौर, मुस्कान व कनिका को बेस्ट एनएसएस वर्कर के खिताब से नवाजा गया। हर्षिता पाहवा को बेस्ट लीडर का पुरस्कार दिया गया। शत प्रतिशत अटेंडेंस पर मानसी, कृष्णा, कामना, रमनप्रीत कौर, खुशी, शिवानी, तान्या को सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर गीतिका, साक्षी, हरसिमरन कौर, अमिषा, शगुन, सुशांत, फिरदौस व दिवांशी को सम्मानित किया गया। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 175 से ज्यादा छात्राओं को सम्मान प्रदान किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement