मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रा से बलात्कार, विवि प्रोफेसर हिरासत में

06:02 AM Mar 28, 2024 IST

शिमला (एजेंसी)

Advertisement

कांगड़ा जिले में कथित तौर पर एक छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कांगड़ा के सहायक पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब छात्रा ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया कि 44 वर्षीय एक प्रोफेसर ने उसके साथ बलात्कार किया। बहादुर ने कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

Advertisement
Advertisement