For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रामचरित मानस परीक्षा में छात्रा मानसी रही जिले में टॉप

08:07 AM Oct 27, 2023 IST
रामचरित मानस परीक्षा में छात्रा मानसी रही जिले में टॉप
भिवानी में बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित करते परीक्षा के आयोजक।- हप्र
Advertisement

भिवानी, 26 अक्तूबर (हप्र)
कृष्णा कॉलोनी स्थित परमहंस तपोभूमि योग आश्रम द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को श्रीमद् भागवत गीता, रामायण व योग पर आधारित प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमे जिले भर से दो दर्जन शिक्षण संस्थानों से करीब 4000 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में हनुमान ढाणी स्थित विवेकानंद हाई स्कूल से करीब 300 विद्यार्थियों ने उपरोक्त विषय को लेकर परीक्षा दी थी,जिसका आज परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा के आयोजक हंसराज गुलाटी और बलदेव शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा 80 नंबर की थी, जिसमें विवेकानंद हाई स्कूल से 300 के करीब विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और जिले भर से हजारों विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी परीक्षार्थियों में विवेकानंद हाई स्कूल की छात्रा टॉप रही हैं, जिन्होंने रामायण, गीता, रामचरितमानस और योग परीक्षा में 80 अंकों में से 78 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि इसी स्कूल से छात्रा अनामिका ने 75 अंक और साहिल कुमार ने 70 अंक लिये हैं,जिनका आज विद्यालय में आयोजकों द्वारा सम्मान किया गया। परीक्षा का आयोजन महाराज कृष्णानंद सरस्वती के सानिध्य में किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की संचालिक सावित्री यादव ने की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement