मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रा मनीषा का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम के लिए चयन

07:34 AM Jan 16, 2025 IST
इंटर यूनिवर्सिटी एथलीट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली चीका की मनीषा को सम्मानित करते कालेज प्राचार्य अवतार सिंह व अन्य। -निस

गुहला चीका (निस)

Advertisement

डीएवी कॉलेज चीका की छात्रा मनीषा ने इंटर यूनिवर्सिटी एथलीट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर कालेज व गुहला क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन किया है। इस प्रदर्शन के बाद मनीषा का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलीट गेम के लिए हुआ है। इस संबंध में डीएवी कालेज चीका की स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रो. नीलम देवी ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा पिछले 3 साल से यूनिवर्सिटी गेम के अंदर मेडल प्राप्त करती आ रही है। उन्होंने बताया कि 26 से 30 दिसंबर, 2024 तक भुवनेश्वर में हुई इंटर यूनिवर्सिटी एथलीट प्रतियोगिता में मनीषा ने 400 मीटर रेस में दूसरा स्थान हासिल कर कालेज व गुहला क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के बल पर मनीषा का 2025 में जर्मनी में होने वाले वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम के लिए सिलेक्शन हुआ है। आज कालेज लौटने पर कॉलेज के प्राचार्य अवतार सिंह भिखन ने मनीषा को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement
Advertisement