For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्र महापंचायत का बवानीखेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल को समर्थन

08:42 AM Sep 20, 2024 IST
छात्र महापंचायत का बवानीखेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल को समर्थन
भिवानी में बृहस्पतिवार को महापंचायत को संबोधित करते प्रदीप नरवाल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 सितंबर (हप्र)
बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल को भिवानी जिले के एक दर्जन छात्र नेताओं ने महापंचायत कर समर्थन देने का निर्णय लिया है। छात्र संघर्ष समिति एवं विभिन्न काॅलेजों के छात्र संघों के पूर्व प्रधानों की महापंचायत में यह निर्णय लिया गया। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल के समर्थकों के अनुसार महापंचायत में प्रमुख तौर पर छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष छात्र नेता सूर्या प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान बलवान सिंह, वैश्य काॅलेज संघ के पूर्व प्रधान कमल सिंह, वैश्य महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व राज सिंह गागड़वास, वैश्य महा छात्र संघ के पूर्व प्रधान डा. अनिल तंवर पिंकी, राजकीय महाविद्यालय भिवानी छात्र संघ के पूर्व प्रधान विजय शर्मा मोटू, राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व प्रधान सरवर सिंह, वैश्य महाविद्यालय संघ के पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह, राजकीय महाविद्यालय लोहारू छात्र संघ के पूर्व प्रधान महताब सिंह, छात्र संघ के पूर्व प्रधान अनिल श्योराण व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पूर्व प्रधान अनिल शर्मा, पूर्व प्रधान सरवर सिंह समेत दर्जन छात्र नेता व बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हुए। महापंचायत में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि सभी छात्र राजनीति से ऊपर उठाकर अपने छात्र नेता साथी के लिए कार्य करेंगे और मोटरसाइकिलों के जत्थों के साथ बवानीखेड़ा हलके के प्रत्येक गांवों में जाएंगे और युवाओं और छात्रों को प्रदीप नरवाल की उपलब्धियों वे अवगत करवाकर उन्हें वोट देने की अपील करेंगे। छात्र नेता विजय शर्मा मोटू ने कहा कि प्रदीप नरवाल ने युवाओं व छात्रों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है, चाहे वह युवाओं के लिए नौकरी का मामला हो। जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न गांवों में पहुंचने पर प्रदीप नरवाल का ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement