मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मारपीट में छात्र की आंखों की गई रोशनी

07:49 AM Aug 06, 2024 IST
Advertisement

बरनाला, 5 अगस्त (निस)
कुछ दिन पहले बरनाला जिले के गांव ढिल्लवां के अंतर्गत सरकारी जवाहर नवोदय स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 2 छात्रों को 11 वीं, 12वीं के अनेक छात्रों ने मिलकर पीटा था । घायल बच्चों को सिविल अस्पताल बरनाला में दाखिल करवाया गया था। बच्चों ने आरोप लगाया था कि स्कूल के हॉस्टल में 30 जुलाई की आधी रात को 12वीं के 16-17 छात्रों ने उनको पीटा था। प्रिंसिपल पुष्पेंद्र कौर ने तब मामले की जानकारी न होने की बात कही थी। उनका कहना था कि बच्चों ने स्कूल से छुट्टी ले ली और घर जाकर परिवार को बताया था। मारपीट में मनजोत (14) पुत्र निर्मल सिंह निवासी बरनाला तथा भुवन घायल हो गए थे। मनजोत सिंह के पिता निर्मल सिंह ने कहा कि मनजोत सिंह की आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं भुवन रिखी के पिता विजयपाल ने बताया कि बारहवीं कक्षा के छात्र उनसे अपने जूते धोने और कपड़े साफ करने के लिए कह रहे थे। जब उनके बच्चों ने मना किया तो उन्होंने दोनों काे बुरी तरह से पीटा। सरकारी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमोलदीप ने बताया कि जब मनजोत सिंह हमारे पास आया तो उनकी आंख का 90 फीसदी हिस्सा खराब हो चुका था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement