छात्र नेताओं ने भरे नामांकन, चुनावी माहौल गर्माया
एस. अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 31 अगस्त
पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनावी माहौल गर्मा गया है। बृहपतिवार को शहर के 11 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिए एक घंटे की प्रक्रिया में नामांकन भरे गए। इस दौरान पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस के प्रधान पद के उम्मीदवार दिव्यांश ठाकुर ने डिपार्टमेंट ऑफ एंट्रोप्रोलॉजी में जाकर अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रधान पद के उम्मीदवार जतिन सिंह ने यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री में नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार बीजेपी के छात्र संगठन एवीबीपी के प्रधान पद के उम्मीदवार राकेश देशवाल ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल सर्विसेज में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के केमिकल इंजीनियरिंग और एमबीए के चतुर्थ वर्षीय छात्र सक्षम सिंह ने आज स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक सितंबर को सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। आगामी 6 सितंबर को मतदान होगा। इसमें करीब 66 हजार छात्र मतदान करेंगे।
वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 सितंबर यानी शनिवार की छुट्टी रद्द कर दी है। प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी टीचिंग डिपार्टमेंट, सेंटर, इंस्टीट्यूट, डीएसडब्लयू ऑफिस आदि में पूरे स्टाफ को शनिवार को आने के आदेश दिए हैं। साथ ही इसके बदले 8 सितंबर शुक्रवार को छुट्टी का ऐलान किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह फैसला छात्र संघ चुनाव के चलते लिया है। उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर बैलेट पेपर भी बनाए जाएंगे। इन सभी कामों में देरी न हो और चुनाव ठीक से हो सकें, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
हॉस्टल में मारा पुलिस ने छापा
पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह चार बजे हास्टल नंबर-एक, दो, तीन, चार और पांच में पुलिसकर्मियों ने छापा मार एक-दूसरे के हास्टल में मिलने वाले 22 छात्रों को पकड़ पुलिस चौकी ले जाया गया। वहां वेरीफाई करने के बाद आइडी कार्ड जमा कर पुलिस ने सभी को छोड़ा है। डीएसपी सेंट्रल गुरमुख सिंह और सेक्टर-11 थाना प्रभारी मलकीत सिंह के सुपरविजन में पुलिस की टीम ने पीयू के गेट नंबर 1, 2 और 3 पर सख्त पहरा और चेकिंग बढ़ाई है। इस चेकिंग में पुलिस ने पीयू के तीनों गेट से तकरीबन 40 वाहनों पर विभिन्न डिपार्टमेंट के नकली स्टिकर बरामद किये ।
अध्यक्ष पद के लिए 26 उम्मीदवार
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र काउंसिल चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 29 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। सचिव पद के लिए 21 और संयुक्त सचिव पद के लिए 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार को नाम वापसी के बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी ।
कॉलेज के बाहर हंगामा, नारेबाजी
सेक्टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज के बाहर छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन के दौरान एनएसयूआई के छात्र नेता आपस में भिड़ गए। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद सभी छात्र संगठनों के सदस्यों ने कॉलेज गेट के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने इन्हें शांत कराया।