मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोली लगने से घायल छात्र की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

08:12 AM Dec 26, 2024 IST

रोहतक, 25 दिसंबर (निस)
एमडीयू के इतिहास विभाग के सामने स्वयं को एयर पिस्टल से गोली मारने वाले घायल छात्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथ ही परिजन भी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है कि छात्र ने आखिर यह कदम क्यों उठाया है। दरअसल मंगलवार दोपहर को एमडीयू के इतिहास विभाग के सामने सोनीपत गांव छिछडाना निवासी सुमित ने अपनी एयर पिस्टल से स्वयं को गोली मार ली थी, जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुमित एमडीयू में बीपीएड का स्टूडेंट था और परीक्षा देने के बाद वह एमडीयू के इतिहास विभाग के सामने पहुंचा और बैग से एयर पिस्टल निकाल कर स्वयं को गोली मार ली थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisement

Advertisement