कुल्हाड़ी से हमला कर छात्र को किया घायल, एक गिरफ्तार
रेवाड़ी, 30 अगस्त (निस)
सीआईए रेवाड़ी व सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने स्कूली छात्र पर कुल्हाड़ी व चाकू आदि से हमला कर हत्या के प्रयास मामले में गुर्जरवाड़ा निवासी उमेद उर्फ डीयू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शेष हमलावरों की तलाश कर रही है। शहर के विजय नगर निवासी छात्र राघव ने शिकायत दी थी कि जब वह दवाई लेने के लिए महाराणा प्रताप चौक पहुंचा तो वहां मौजूद आकाश दायमा, डीयू गुर्जर, सुमित राठी सहित 7-8 लड़कों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने उस पर चाकू, कुल्हाड़ी व लाठियों आदि से हमला कर घायल कर दिया। जिससे वह लहूलुहान व बेहोश होकर गिर गया। हमलावर उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गए। सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और डाक्टर की सलाह पर हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी गई। पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपी उमेद को काबू कर उसे सोमवार को अदालत में पेश किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।