मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बस की चपेट में आने से छात्र घायल, किया पथराव

08:48 AM Nov 23, 2023 IST
करनाल में बुधवार को विद्यार्थियों की ओर से किए पथराव में क्षतिग्रस्त हुई रोडवेज की बस। -हप्र

करनाल, 22 नवंबर (हप्र)
करनाल के सेक्टर-6 के चौक के नजदीक रोडवेज बस की चपेट में आने से आईटीआई छात्र घायल हो गया, जिससे क्रोधित होकर छात्रों ने बस पर पथराव कर तोड़फोड़ की। चालक, परिचालक मौके की नजाकत देखते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना लगते ही एसपी, डीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। छपरा खेड़ा निवासी रवि आईटीआई का छात्र है। वह वाहन के इंतजार में खड़ा था। उसके साथ कई छात्र और भी थे। इस दौरान रोडवेज बस आई और सीधा टक्कर मारते हुए रवि को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में रवि बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि बस की टक्कर से छात्र घायल हुआ है। फिलहाल किसी की भी तरफ से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में रोडवेज चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। तोड़तोड़ करने वाले छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों का आरोप है कि बस चालक ने जानबूझ कर बस उनके उपर चढ़ाने की कोशिश की। छात्र विजय, अमन ने बताया कि रोडवेज चालक छात्रों को देख कर बस नहीं रोकते। उन्होंने कई बार शिकायत भी की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया।

Advertisement

Advertisement