मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘नचले हरियाणा’ में तीसरा स्थान हासिल करने पर छात्रा सम्मानित

08:53 AM Jul 02, 2025 IST
सीवन के खानपुर स्थित स्कूल की छात्रा लक्ष्मी को सम्मानित करते स्कूल इंचार्ज और डीडीओ हरपाल सिंह। -निस

सीवन, 1 जुलाई (निस)
हाल ही में आयोजित नचले हरियाणा कार्यक्रम में खानपुर के राजकीय मिडिल स्कूल की छात्रा लक्ष्मी ने तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल, गांव का नाम रोशन किया। स्कूल में विशेष कार्यक्रम में लक्ष्मी को सम्मानित किया गया।
स्वागत समारोह के दौरान छात्रा लक्ष्मी को डीडीओ हरपाल सिंह और स्कूल इंचार्ज रेखा देवी ने फूल माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लक्ष्मी को घर से स्कूल तक ढोल ओर नगाड़ों के साथ स्वागत स्थल पर लाया गया।
वाइस चेयरमैन कर्मवीर फौजी ने इस अवसर पर कहा आज हमारे स्कूल की छात्रा की उपलब्धि पर हम सबके लिए लिए सभी के लिए गर्व की बात है। उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है कि आज वे इस मुकाम पर पहुंची हैं। सरपंच प्रतिनिधि सोनू ने कहा, यह उपलब्धि केवल छात्रा की नहीं है, बल्कि पूरे गांव और स्कूल की है। स्कूल के डीडीओ हरपाल सिंह ने कहा कि हमारी छात्रा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर लक्ष्मी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए स्कूल के अध्यापकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज रेखा देवी ने कहा कि स्कूल की छात्रा की इस उपलब्धि से स्कूल और गांव का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य बलराज, एसएमसी प्रधान प्रीति, एसएमसी सदस्य पूनम व अंजना, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष और मीनू मौजूद रहे। जीपीएस और जीएमएस खानपुर स्कूल के स्टाफ ने भी लक्ष्मी को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement