बस से गिरी छात्रा, इलाज के दौरान मौत
07:01 AM Mar 31, 2024 IST
संगरुर (निस): कुलारां गांव की एक 16 वर्षीय स्कूली छात्रा की बस से गिरने के बाद इलाज के दौरान आज मौत हो गई। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल समाना लाया गया। मामले के जांच अधिकारी एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि गांव भेड़पुरा निवासी मृतका रणबीर कौर (16) के पिता की शिकायत के अनुसार गांव कुलारां के स्कूल में पढ़ने वाली उनकी बेटी 19 मार्च को परीक्षा देकर निजी बस से घर लौट रही थी। जब बस डोडरा बस स्टैंड पर उतरने लगी तो बस चालक ने तुरंत बस चला दी। इसी दौरान छात्रा की शर्ट बस की कुंडी में फंस गई। ड्राइवर बच्ची को काफी दूर तक बस के साथ घसीटता हुआ ले गया। गंभीर रूप से घायल लड़की को इलाज के लिए पटियाला और पीजीआई ले जाया गया।
Advertisement
Advertisement