वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत
पानीपत (हप्र): पानीपत में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। वह लाइब्रेरी से पढ़कर अपने घर जा रहा था। रास्ते में वंदे भारत ट्रेन आ गई तो उसकी स्पीड की हवा से उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना जीआरपी ने परिजनों को दी। मृतक छात्र के पिता उत्तम ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के जिला गया का रहने वाला है और अब पानीपत के हरि नगर में रहता है। वह तीन बच्चों का पिता है, जिनमें बड़ा बेटा रोहित (20) था। रोहित ने बिहार से हाल ही में बीएससी पास की थी। वह अभी करीब 15 ही दिन पहले पानीपत आया था। वह बिशन स्वरूप कॉलोनी में स्थित एक लाइब्रेरी से अपने एग्जाम की तैयारी करता था। रोहित मंगलवार शाम को रेलवे फाटक के साथ से पैदल ही घर लौट रहा था। इसी बीच वह संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।