राजकीय विद्यालयों में छात्र मूल्यांकन परीक्षण परीक्षाएं 10 से
सोनीपत, 7 दिसंबर (हप्र)
राजकीय विद्यालयों में छात्र मूल्यांकन परीक्षण (सेट) परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। इसको लेकर संशोधित डेटशीट पहले ही जारी कर दी गई थी। इस बार यह परीक्षाएं विद्यालयों को अपने स्तर पर ही करवानी होंगी। संबंधित विषय के शिक्षक प्रश्न-पत्र तैयार करेंगे, जिन्हें प्रिंट करवाकर विद्यार्थियों को देने की जिम्मेदारी स्कूल की होगी। इसके लिए बजट जारी नहीं किया जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। राजकीय स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक विद्यार्थियों की सेट परीक्षाएं 10 से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि रोजाना दो पेपर लिए जाएंगे। भोजनावकाश से पहले एक पेपर और बाद में दूसरा पेपर लिया जाएगा। सभी पेपर 40 अंक के होंगे, जिसको हल करने के लिए विद्यार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इस बारे में सभी स्कूल प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है।