मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस से धक्कामुक्की, छठी मंजिल पर पहुंचे बेरोजगार शिक्षक

10:20 AM Nov 27, 2024 IST
मोहाली में मंगलवार को डीपीआई दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे बेरोजगार शिक्षक। -हप्र

मोहाली, 26 नवंबर (हप्र)
लंबे समय से ज्वाइनिंग की मांग कर रहे ईटीटी काडर के बेरोजगार शिक्षक यूनियन ने डीपीआई दफ्तर का घेराव आज दूसरे दिन भी जारी रखा। मंगलवार दोपहर 3 बजे बेरोजगार शिक्षक बिल्डिंग में घुसकर छठी मंजिल पर बने डीपीआई दफ्तर के बाहर जाकर बैठ गए।
इस दौरान बेरोजगार शिक्षकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन धक्कामुक्की के बाद बेरोजगार शिक्षक डीपीआई दफ्तर के बाहर बैठ गए। दफ्तर के बाहर बेरोजगार शिक्षकों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
करीब 200 बेरोजगार शिक्षक डीपीआई दफ्तर के बाहर बैठे। डीपीआई दफ्तर का स्टॉफ वहां मौजूद था। अधिकारियों ने जहां धरना शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे थे वहां लाइट बंद कर दी। अंधेरे में भी बेरोजगार शिक्षक वहां बैठे रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार शिक्षक सोमवार को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा श्री अम्ब साहिब में इकट्ठा हुए थे, जहां विभिन्न नेताओं ने संबोधन किया था।
इसके बाद उन्होंने विशाल रोष मार्च निकालते हुए डीपीआई दफ्तर का रुख किया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं के मुताबिक, ईटीटी 5994 भर्ती पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई है लेकिन शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने हाईकोर्ट से रोक लगे होने का बहाना बनाकर ज्वाइनिंग प्रक्रिया को रोका हुआ है। यूनियन के नेताओं बलिहार सिंह, हरजीत बुढलाडा, बंटी कंबोज, गुरसंगत बुढलाडा, बग्गा खुडाल, परमपाल फाजिलका, मनप्रीत मंसा और हरीश कंबोज ने बताया कि ईटीटी 2364 भर्ती की प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट 25 जुलाई 2024 को और 5994 भर्ती की प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट 1 सितंबर 2024 को जारी की जा चुकी है लेकिन अब तक शिक्षा विभाग ने हमें ज्वाइनिंग नहीं दी।

Advertisement

Advertisement