For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हरियाणा शिक्षा बोर्ड में बनाए स्ट्रांग रूम

10:09 AM May 27, 2024 IST
हरियाणा शिक्षा बोर्ड में बनाए स्ट्रांग रूम
Advertisement

भिवानी, 26 मई (हप्र)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नरेश नरवाल ने जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों भिवानी, लोहारू, तोशाम व बवानी खेड़ा की ईवीएम और वीवीपीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय हरियाणा शिक्षा बोर्ड विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाए हैं। इन स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरवाल ने बताया कि हरियाणा में शनिवार को मतदान होने के बाद जिला की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए कुल चार स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से नजर रहेगी।
54- लोहारू विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम के लिए लोहारू के तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 57- भिवानी विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम के लिए भिवानी के तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार से 59-बवानी खेड़ा (एससी) विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम के लिए बवानी खेड़ा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
58- तोशाम विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम के लिए तोशाम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इन सभी अधिकारियों को स्ट्रांग रूम के लॉक-2 की सभी चाबियां रखने की जिम्मेदारी होगी जबकि लॉक-1 की सभी चाबियां निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार संबंधित एआरओ के पास रखी जाएंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×