Stock Market सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी, निवेशकों में लौटा भरोसा
मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)
Stock Market वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझानों और अमेरिका की व्यापार नीति में राहत भरे फैसले के चलते भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 1,750.37 अंकों की तेज छलांग लगाकर 76,907.63 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 539.8 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 23,368.35 अंक पर खुला।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अस्थायी रूप से शुल्क से छूट देने के निर्णय से वैश्विक निवेश धारणा को बल मिला है।
प्रमुख लाभ पाने वाले शेयर
- टाटा मोटर्स: करीब 5 प्रतिशत की तेजी, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, और इंडसइंड बैंक – ये सभी कंपनियां मुनाफे में रहीं।
नुकसान में रहने वाले शेयर
हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक
एशियाई और अमेरिकी बाजार:
एशियाई शेयर बाजारों में भी मजबूती देखी गई। हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सभी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
अन्य अपडेट
- ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.09% बढ़कर 64.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंची।
- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने शुक्रवार को 2,519.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
- सोमवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद था।