मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Stock Market सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी, निवेशकों में लौटा भरोसा

10:36 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage

मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

Stock Market वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझानों और अमेरिका की व्यापार नीति में राहत भरे फैसले के चलते भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 1,750.37 अंकों की तेज छलांग लगाकर 76,907.63 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 539.8 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 23,368.35 अंक पर खुला।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अस्थायी रूप से शुल्क से छूट देने के निर्णय से वैश्विक निवेश धारणा को बल मिला है।

Advertisement

प्रमुख लाभ पाने वाले शेयर

नुकसान में रहने वाले शेयर

एशियाई और अमेरिकी बाजार:

एशियाई शेयर बाजारों में भी मजबूती देखी गई। हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सभी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

अन्य अपडेट

Advertisement
Tags :
BSEDonald TrumpForeign InvestorsGlobal MarketsHDFC BankNiftyNSESensexShare Market NewsTata Motorsएचडीएफसी बैंकटाटा मोटर्सडोनाल्ड ट्रंपनिफ्टीमुंबई शेयर बाजारएStock Marketविदेशी निवेशवैश्विक बाजारशेयर बाजारशेयर बाजार समाचारसेंसेक्स