मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की क्षमता बढ़ाने की योजना का कड़ा विरोध

03:50 PM Sep 01, 2021 IST

गुरुग्राम, 31 अगस्त (हप्र)

Advertisement

बंधवाड़ी स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की क्षमता बढ़ाने की योजना का शहर के लोगों ने कड़ा विरोध किया। जनसुनवाई के दौरान अधिकारी लोगों के सवालों के जवाब तक नहीं दे पाए। आसपास के लोगों ने कहा, ‘बंधवाड़ी में ईकोग्रीन द्वारा लगाए गए प्लांट समेत देश का कोई भी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट सफल होने का उदाहरण नहीं है, इसलिए इस शहर को और प्रदूषण की ओर धकेलने की बजाय समस्या के समाधान पर फोकस किए जाने की जरूरत है।’

बंधवाड़ी स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की क्षमता 15 मेगावाट से बढ़ाकर 25 मेगावाट करने का प्रस्ताव फाइनल करने से पहले नियमानुसार ‘पर्यावरण प्रभाव आकलन’ के बारे में निवासियों व संबंधित लोगों की जनसुनवाई निर्धारित की गई।

Advertisement

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। 200 से ज्यादा लोगों ने प्लांट की क्षमता विस्तार योजना का कड़ा विरोध किया। पर्यावरणविद रूचिका सेठी ने कहा कि चार साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ईकोग्रीन एनर्जी वर्तमान क्षमता में भी प्लांट को चालू तक नहीं कर पाई तो अफसरों को विस्तार की जल्दी क्यों पड़ी है।

डाॅक्टर सारिका वर्मा ने कहा,‘हम न तो स्वच्छ हवा खरीद सकते हैं और न ही शुद्ध पानी की जरूरत को पूरा सकते हैं।’ बैठक में डीसी यश गर्ग, निगम की एडिशनल कमिश्नर जसप्रीत कौर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर कुलदीप सिंह, निगम पार्षद महेश दायमा, विरेंद्र राज यादव, अश्विनी शर्मा समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
एनर्जीक्षमताप्लांटबढ़ानेयोजनाविरोधवेस्ट