बाली और जावा द्वीप पर भूकंप के तेज झटके
07:02 AM Aug 30, 2023 IST
Advertisement
देनपासर, 29 अगस्त (एजेंसी)
इंडोनेशिया के रिजॉर्ट द्वीप बाली और देश के अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। शुरुआती झटके की तीव्रता 7.1 मापी गई। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी ने भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.4 बताई है। कुछ मिनट बाद बाली सागर में झटके आए। पड़ोसी प्रांत ईस्ट जावा, सेंट्रल जावा, वेस्ट नुसा टेंग्गारा और ईस्ट नुसा टेंग्गारा में भी झटके महसूस किए गए।
Advertisement
Advertisement